सॉर्ट सर्किट से झोपड़े में लगी आग करीब 70 हज़ार की सम्पति जल कर हुआ स्वाहा
1 min read
सॉर्ट सर्किट से झोपड़े में लगी आग करीब 70 हज़ार की सम्पति जल कर हुआ स्वाहा
NEWS TODAY तोपचाँची. तोपचाँची बाजर हरी मंदिर के निकट एक खपरैल मकान में रविवार की रात्री अचानक आग लग जाने से हजारो की संपत्ति जल कर राख हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि यमुना कुमार बर्मण पिता लक्ष्मी सोनार का पुराना खपरैल की मकान मे रविवार की रात्री शाट सर्किट से अचानक आग लग गई । आग पुरी तरह मकान को अपने चपेट मे ले लिया और जब आग की लपटे उँची उठने लगी तो घर वाले और आस पास के लोगो को पता चला। इससे पहले आग की लपटे और भयावह रूप लेती लोग अपने अपने घरो से पानी लेकर आग बुझाने दौङ पङे। आग से घर मे रखे लकङी एवं संदूक, टेबल कुर्सी पंखा, धान चावल सहित आन्र सामग्रियां जल कर राख हो गया। आग पर काबु नही होने पर फायर ब्रिगेड को इसकी सुचना दी गई जब तक फायर ब्रिगेड नही आया तबतक लोगों का आग बुझाने का प्रयास जारी रहा ।
ये भी पढ़े-गरीबों का सहारा है,जीवन ज्योत
बाद में फायर ब्रिगेड आकर आग को बुझाया। यमुना बर्मन ने इस संबंध मे बताया कि लगभग 70 हजार रूपये की सम्पत्ति का नुकसान आग लगने से हुआ है। घटना के वक्त सभी सदस्य अपने नवनिर्मित मकान में थे जिसके कारण किसी प्रकार की बङी दुर्घटना नही हुई और घर के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए ।