सैनिकों की शहादत में धनबाद में दिखा आक्रोश, कौमी एकता के साथ
1 min read
(धनबाद)
सैनिकों की शहादत में धनबाद में दिखा आक्रोश, कौमी एकता के साथ…..!
धनबाद:-श्रीनगर के पुलवामा में सीआरपीएफ के टुकड़ी पर आतंकवादी द्वारा आत्मघाती हमला किया गया था जिसमें सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए जिसको लेकर पूरे देश की जनता में आक्रोष फैला है ऐसा ही आक्रोष भरा नजारा धनबाद मैं देखने को मिला जहां मटकुरिया चेक पोस्ट से झारखंड अस्मिता मंच के बैनर तले अध्यक्ष रंजीत परमार और सचिव मोहम्मद मोइन राजा की अगुवाई में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग श्रीनगर में आतंकी हमला में मारे गए भारतीय जवानों की शहादत में मशाल जुलूस निकाला जो मटकुरिया चेक पोस्ट से होते हुए रंगा टांड श्रमिक चौक पहुंचा इस दौरान उग्र लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और कौमी एकता का परिचय देते हुए भारतीय सेना जिंदाबाद भारत जिंदाबाद वंदे मातरम की उद्घोष से
पूरा का पूरा वातावरण गूंज उठा वहीं लोगों में पाकिस्तान के प्रति काफी रोष देखा गया वही आपको बताते चलें कि उग्र लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला जलाया और लाठी डंडों से जमकर मारा वही मीडिया को संबोधित करते हुए मोहम्मद मोइन राजा ने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें
या फिर भारत की सरकार हमें आदेश दे देश की जनता पाकिस्तान से निपटने के लिए सक्षम है अब पाकिस्तान माफी के लायक नहीं है भारत की सरकार अब पाकिस्तान से सीधे आर पार की लड़ाई लड़ें भारतीय सेना सक्षम है और युद्ध के लिए तैयार है भारत की जनता को अपने जवानों पर पूर्ण विश्वास है कि उन्हें आदेश दे दिया जाए तो पाकिस्तान की छाती पर तिरंगा फहरते देर नहीं लगेगा,,,।