सेल प्रबंधन द्वारा एग्रीमेंट के बावजूद 10 वर्षों के बाद भी नहीं मिली इलाके को बिजली-ढुलू महतो
1 min read
धनबाद।
सेल प्रबंधन द्वारा एग्रीमेंट के बावजूद 10 वर्षों के बाद भी नहीं मिली इलाके को बिजली-ढुलू महतो
सुदामडीह। चासनाला सेल के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन एवं टाईगर फोर्स की आमसभा हुई । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बाघमारा विधायक सह केन्द्रीय सचिव ढूलू महतो, एवं टाइगर फोर्स के अध्यक्ष धर्मजीत सिंह मुख्य रूप में उपस्थित थे | सभा की अध्यक्षता धर्मजीत सिंह ने किया जबकि संचालन सपन बनर्जी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए ढुल्लू महतो ने कहा कि इस क्षेत्र के गांव के विस्थापित ग्रामीणों को बिजली देने का एग्रीमेंट प्रबंधन के द्वारा किया गया था, आज 10 वर्ष हो गए अभी तक बिजली नहीं मिला, प्रबंधन गांव के कुछ लोगों को दलाल के रूप में पाला है ,वैसे लोगों के माध्यम से गांव का भेद लेते हैं और गांव में क्या कमी है और गांव के किन किन लोगों को जेल भेजने के बाद हमारा काम निकल जाएगा, वैसे लोगों को हमें चिंतित करना होगा अंग्रेज रूपी प्रबंधन के साथ-साथ गांव के दलाल को भी भगाने का काम करना होगा ,जब आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे तो उस वक्त अंग्रेज तो भागा ही साथ साथ दलाल भी समाप्त हो गया ,उसी प्रकार आज आज सेल कंपनी हो या कोई भी कंपनी हो गांव के सीधे साधे ग्रामीणों को एग्रीमेंट के आधार पर सेल कंपनी काम नहीं करते है ,टाइगर फोर्स एवं यूनाइटेड कॉल वर्कर्स यूनियन आप सबों की लड़ाई जोरदार ढंग से लड़ेगा प्रबंधक के सामने 2 दिन का समय है अगर हमारे युनीयन के मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं किया गया तो 2 सितंबर को कंपनी का चक्का जाम कर दिया जाएगा ,सभा को संबोधित करने वालों में उचित महतो, साधन महतो ,राकेश पंडित, टिंकू महतो, समीर बाउरी, गोवर्धन मंडल, युधिष्ठिर महतो, मुकेश महतो ,सुभाष सिंह ,फुल बदन धोबी ,सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।