सूरज मंडल थामे भाजपा का दामन ज्वाइन करने पर धनबाद कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी जिला कमिटी की ओर से अभिनंदन समारोह
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे,,,,,9386192053,,,,,,,,,,
(धनबाद)
सूरज मंडल थामे भाजपा का दामन ज्वाइन करने पर धनबाद कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी जिला कमिटी की ओर से अभिनंदन समारोह……!
धनबाद : भाजपा के खिलाफ आगामी 2019 के चुनाव के मद्देनजर तैयार हो रही महा गठबंधन चुनाव आते आते महा लठबंधन हो जायेगा. जमशेदपुर में सीट को लेकर विपक्ष में अभी से लड़ाई शुरू हो चुकी है. धीरे धीरे यह विवाद अन्य जिलों में भी पहुचेगा.उक्त बातें सूरज मंडल ने आज भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही……!
उनके बीजेपी में ज्वाइन करने पर यहाँ कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी जिला कमिटी की ओर से अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था……..!
सूरज मंडल ने आगे कहा जेएमएम की यह पार्टी शुरू से ही इस बात के लिए चर्चित रही है कि ना खाता ना बही बाप बेटा जो बोले वही सही.
भाजपा के अगेंस्ट राजनीतिक दल में एक नम्बर पर जेएमएम रहेगी. कांग्रेस पार्टी रेस में कही भी नहीं है. कांग्रेस जेएमएम की बैसाखी के सहारे चलने वाली पार्टी है…….!
चुनाव में उनके उतरने की संभावना है या नहीं इसपर उन्होंने कहा कि पार्टी जो निर्देश देगी उसका पालन करेंगे. लड़ने बोलेगी तो लड़ेंगे. चुनाव की घड़ी नजदीक आने पर भाजपा ज्वाइन करने के सवाल पर कहा क निश्चित ही 2019 का चुनाव बीजेपी के पक्ष में रहेगा. नरेंद्र मोदी पुनः पीएम बनेंगे.
उन्होंने कहा अब आगे की रणनीति में भाजपा से जो लोग दूर है उन्हें नजदीक लाना है तथा वैसे लोग जो भाजपा के अगेंस्ट भ्र्म फेला रहे है उन्हें भाजपा से दूर रखना है. पुराने साथी जो आज जेएमएम एवं अन्य दूसरे दलों में है उन्हें भाजपा में लाना है…….
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के ख़बरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com whatsaap.9386192053