सूबे में शराब की बिक्री को और भी गति देने के लिए सस्ती दर पर उपलब्ध कराने को सरकार कर रही है मंथन
1 min read
सूबे में शराब की बिक्री को और भी गति देने के लिए सस्ती दर पर उपलब्ध कराने को सरकार कर रही है मंथन
NEWSTODAYJ – सूबे में शराब की बिक्री को और भी गति देने के लिए राज्य सरकार शराब पर लगने वाले अतिरिक्त टैक्स को कम कर उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर उपलब्ध कराने पर मंथन कर रही है। इस संबंध में उत्पाद मंत्री जगरनाथ महतो ने बताया कि ऐसी नीति बनाने की तैयारी चल रही है कि शराब के शौकीनों पर बोझ न पड़े। साथ ही राजस्व की भी बढ़ोतरी हो सके। उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्य अंतिम चरण में है, जो फैसला होगा उसकी घोषणा जल्द की जाएगी।
ये भी पढ़े…
जीनागोरा पैच के डेविशन मामले में बीसीसीएल के सात अफसरों पर गिरी गाज- सभी को लगी मेजर पेनाल्टी
आपको बता दें कि लॉकडाउन में करीब दो माह तक शराब की दुकानें बंद होने के बाद 19 मई को उसे खोलने का आदेश दिया गया था। इसमें कोविड-19 की वजह से स्पेशल एक्साइज ड्यूटी 10 प्रतिशत तक बढ़ाई गई थी। वैट भी 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक किया गया था। इससे शराब 25 फीसदी तक महंगी बिक रही है। विभागीय सूत्रों के अनुसार स्पेशल एक्साइज ड्यूटी जो 10 प्रतिशत तक बढ़ाई गई है, उसे कम किया जा सकता है या सरकार इसे पूरी तरह वापस ले सकती है।
ये भी पढ़े…
पिज्जा डिलीवरी का काम करने वाला बना उग्रवादी लॉकडाउन में काम छूटा तो निकल पड़ा गलत राह पर
दूसरी कड़ी में सरकार शराब की बिक्री झारखंड राज्य बिवरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) को पूरी जिम्मेदारी न देकर थोक बिक्री की जिम्मेदारी निजी हाथों में देने की तैयारी चल रही है। इन सब नीति को बनाने के लिए विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेजा है और अब इस पर अंतिम निर्णय विभागीय मंत्री स्तर से लेना बाकी है।