सूदखोरों के कर्ज से परेशान सीसीएल कर्मी का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या जाँच में जुटी पुलिस
1 min read
सूदखोरों के कर्ज से परेशान सीसीएल कर्मी का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या या आत्महत्या जाँच में जुटी पुलिस
NEWS TODAY (ब्यूरो चीफ-बबलु कुमार)गोमिया:- बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत अरमो पंचायत के हथबजवा जंगल में 51 वर्षीय व्यक्ति का शव पलाश के पेड़ से मफलर के सहारे शुक्रवार को लटका हुआ पाया गया। ग्रामीणों ने इसकी तत्काल सूचना बोकारो थर्मल थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर को दी सूचनोपरांत थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
ये भी पढ़े-कोरोनावायरस की चपेट में आने से भारत में दूसरी मौत
मृतक की पहचान सीसीएल स्वांग वाशरी के कर्मचारी फोरमेन एवं गोमिया थाना अंतर्गत हजारी मोड़ स्थित सीसीएल काॅलोनी निवासी प्रकाश गोप के रुप में की हुई है। मृतक गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना अंतर्गत तीसरी गांव का रहने वाला है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया शव सड़ चुका है और उससे सड़ांध दुर्गंध आ रही थी। बताया कि पुलिस मामले की जांच मे जुटी है फिलहाल पुलिस द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी.सूचना पाकर मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और दहाड़ मारकर रोने लगे।
मृतक के पुत्र मौसम गोप ने कहा कि उसके मृतक पिता सूदखोरों के कर्ज से परेशान था। उसने पुलिस को बताया कि 5 मार्च को उसके पिता तिसरी आये थे उसके पिता का कहना था कि वह कर्ज से परेशान है,कर्ज को चुकाने के लिए उसे जमीन बेचना पड़ेगा। इसलिए वह जमीन के कागजात की मांग कर रहे थे। जमीन का कागजात परिजनों द्वारा नहीं दिये जाने पर मृतक ने आत्महत्या करने की भी बात कही थी। परिजनों का कहना था कि उसके पिता हजारी मोड़ के ही कुछ सूदखोरों के चंगुल में फंस गये थे। वेतन का 60 हजार रुपया सूद चुकाने मेें ही चला जाता था।
6 मार्च तक डयूटी में बना है हस्ताक्षर
मृतक सीसीएल कर्मी का स्वांग वाशरी में 6 मार्च तक हस्ताक्षर बना हुआ है। 7 मार्च से ही सीसीएल कर्मी लापता था और डयूटी भी नहीं जा रहा था। जांचोपरांत ही मौत के कारणों का होगा खुलासा-इंस्पेक्टर उमेश कुमार ठाकुर ने घटना के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि प्रथम दृष्टया मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांचोपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। कहा कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।