सुप्रीम कोर्ट में निर्भया गैंगरेप के दोषी मुकेश ने क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल किया
1 min read
सुप्रीम कोर्ट में निर्भया गैंगरेप के दोषी मुकेश ने क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल किया
NEWS TODAY नई दिल्ली:: दिल्ली में दिसंबर 2012 में हुए बहुचर्चित निर्भया गैंगरेप मामले में चार दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने फांसी कि सजा सुनाई हैं .इन चारो दोषियों में से एक मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव पिटीशन दायर की है. मुकेश के वकील वृंदा ग्रोवर ने गुरुवार शाम को याचिका दायर कर फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की. बता दें कि मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने ‘निर्भया’ के चारों गुनहगारों का डेथ वॉरन्ट जारी किया था. जिसके बाद इन सभी को 22 जनवरी की सुबह सात बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी.
वहीं गुरुवार को ही निर्भया केस के एक और दोषी विनय ने मुकेश से पहले क्यूरेटिव याचिका दायर की थी. विनय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट सहित सभी अदालतों ने मीडिया और नेताओं के दबाव में आकर उसे दोषी ठहराया है.उसने तथ्य दिया कि गरीब होने के कारण उसे मौत की सजा सुनाई गई. जेसिका लाल मर्डर केस में दोषी मनु शर्मा ने नृशंस और अकारण हत्या की थी, लेकिन उसे सिर्फ उम्रकैद की सजा दी गई.
इस मामले में निचली अदालत ने आरोपियों को दोषी ठहराते हुए उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी. इसके बाद यह मामला हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. हाईकोर्ट ने 13 मार्च 2014 को चारों दोषियों की अपील भी खारिज कर दी थी. शीर्ष अदालत ने वर्ष 2017 में दोषियों की याचिका खारिज कर दी थी. हाल ही में पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी कर दिया. चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह सात बजे फांसी पर लटकाया जाएगा.
मामला दिसंबर 2012 का है. जब चलती बस में 23 साल की पैरामेडिकल स्टूडेंट के साथ छह लोगों ने गैंगरेप किया था. इस दौरान सभी ने मिलकर उसके साथ क्रूरतम व्यवहार किया था और उसे घायल अवस्था में मरने के लिए सड़क पर फेंक दिया था. घटना के कुछ दिनों बाद ‘निर्भया’ की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.