

नई दिल्ली।
सुजुकी मोटर्स भारत में अपनी धांसू एसयूवी जिम्नी लांच करने की तैयारी में। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी मोटर्स भारत में अपनी धांसू एसयूवी जिम्नी लांच करने की तैयारी कर रही है। बताते चलें कि कंपनी के द्वारा यह जानकारी मिली है कि जिम्नी को साल 2020 में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। उम्मीद है कि मारुति सुजुकी फरवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो में दमदार एसयूवी को पेश करेगी। कंपनी जिप्सी एसयूवी के रिप्लेसमेंट के तौर पर भारत में जिम्नी एसयूवी ला रही है। जापान में नई सुजुकी जिम्नी को पिछले साल लांच किया गया था,तभी से भारतीय बाजार में इसका इंतजार हो रहा है। बता दे कि जापान में उपलब्ध चौथी जनरेशन सुजुकी जिम्नी काफी अट्रैक्टिव और दमदार दिखती है। यह लैडर फ्रेम चेसिस पर आधारित 4-वील ड्राइव एसयूवी है। सुजुकी जिम्नी ऑफ-रोड एसयूवी है,जिसके चलते इसका ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा है। इसमें दिए गए राउंड हेडलैम्प और फॉग लैम्प्स एसयूवी के लुक को शानदार बनाते हैं। भारत में सुजुकी जिम्नी को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया जा सकता है, जो मारुति सुजुकी की स्विफ्ट और डिजायर सहित अन्य कारों में उपलब्ध है।

NEWSTODAYJHARKHAND.COM
