
सुकुडीह व चैता में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से क्षेत्र में हड़कंप सुकुडीह में लागा कर्फ्यू…….
NEWETODAYJ गोमो : गोमो में भी लगातार कोरोना अपना पॉव पसार रही है। बुधवार को हरिहरपुर थाना क्षेत्र के सूकुडीह लाइन पार एक व्यक्ति तथा चैता पंचायत में एक बच्चा साथ में मां संक्रमित पाए जाने के बाद देर रात सभी को चिकित्सक जांच के लिए ले गए।
पॉजिटिव पाए जाने के बाद बुधवार को डीआरडीए के डायरेक्टर संजय भगत सुकुडीह गांव पहुंचे। जंहा अंचलाधिकारी विकाश कुमार त्रिवेदी व प्रखंड विकाश पदाधिकारी केके बेसरा को निर्देश दिया कि संक्रमित के घर से कुछ दूर तक कंटेंटमेंट जॉन बना कर कर्फ्यू लगाते हुए सील करने का दिया निर्देश।
हालांकि सीओ विकाश कुमार त्रिवेदी ने ग्रामीणों से दस स्वयं सेवक की लिस्ट मांगी गई है। सभी को परिचय पत्र जारी कर लोगो को हर सुबिधा मुहैया कराया जाएगा। इसके लेकर टेलीफोन नंबर जारी भी की जाएगी साथ कन्ट्रोल रूम बनाई जाएगी। मौके पर एएसआई दिनेश कुमार पांडेय,रघुनाथ मिंज,निरंजन मंडल,कनक कांति मेहता समेत कई लोग थे।
ये भी पढ़े…
गोमो दक्षिण पंचायत में आजसू आहार का वितरण मनोज महतो ने किया…