सी आई ने चलाया जागरूकता अभियान लोगों को जानकारी देते सी आई व अन्य…
1 min read
NEWSTODAYJ : साहिबगंज जिले के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा हैं। इसी को देखते बरहरवा प्रखंड के सी आई ने रविवार को कोरोना वायरस जैसे महामारी की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। जानकारी के अनुसार रामनगर,सिरासीन,फुटानी मोड़,लाल माटी,बरारी, मिर्जापुर, साहिबडांगा, सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर सी आई ने कोरोना वायरस जैसे संक्रामक से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया।
यह भी पढ़े…
सी आई ने लोगों से बेवजह सड़कों पर नहीं घूमने की अपील की। कहा कि इस महामारी से बचने के लिए हमेशा मास्क व सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें। वहीं बरहरवा सी आई ने बाइक चालकों को कड़ी हिदायत दी कि बिना मास्क लगाएं वाहन चलाने के दौरान पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर प्रखंड के सी आई संजय कुमार सिन्हा, व चौकीदार दिलीप पासवान अन्य पुलिस बल मौजूद थे।