सीरियल ब्लास्ट की उग्रवादी साजिश का खुलासा, तीन उल्फा उग्रवादी गिरफ्तार। पढ़ें पूरी खबर………
1 min read
पटना।
सीरियल ब्लास्ट की उग्रवादी साजिश का खुलासा, तीन उल्फा उग्रवादी गिरफ्तार। पढ़ें पूरी खबर………
पटना। पटना से तीन उल्फा उग्रवादी गिरफ्तार किये गये हैं। जानकारी के अनुसार बताते चलें कि इंफाल में स्वतंत्रता दिवस पर सीरियल ब्लास्ट की उग्रवादी साजिश का खुलासा हुआ है। इस साजिश को अंजाम देने जा रहे तीन उल्फा उग्रवादी पटना में पकड़े गए हैं। बता दें कि उन्हें गिरफ्तार करने के लिए मणिपुर की स्पेशल पुलिस पटना आई थी। मोबाइल सर्विलांस व लोकेशन के आधार पर पुलिस को उग्रवादियों के पटना जंक्शन पर आने की सूचना मिली। इसके बाद पटना के कोतवाली थाने की पुलिस के साथ मणिपुर पुलिस की टीम सतर्क थी। पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर कोलकाता के लिए ट्रेन आने वाली थी वहीं तीनों उग्रवादी एक कोने में ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। तभी उन्होंने पुलिस को देख लिया। इसके बाद वे वहां से चुपचाप बाहर निकलने लगे। मणिपुर पुलिस भी उनके पीछे चलने लगी। उग्रवादी जब हार्डिंग रोड तक पहुंचे, पुलिस ने मौका देखकर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में उग्रवादियों ने बताया कि वे पटना में एक दिन भी नहीं रुके। वे कोलकाता के रास्ते मणिपुर लौटने वाले थे कि पकड़ लिए गए। उन्होंने स्वतत्रता दिवस के दिन आतंकी वारदात की साजिश का खुलासा किया। वहीं पुलिस उनसे और भी जानकारी ले रही है।