सीबीएसई 12वीं टेलर्स मास्टर की बेटी शाहीन प्रवीण टॉप बनी
1 min read
गोमो।
सीबीएसई 12वीं टेलर्स मास्टर की बेटी शाहीन प्रवीणटॉप बनी…..
गोमो : टेलर्स मास्टर की बेटी शाहीन प्रवीण ने केंद्रीय विद्यालय की टॉप बनी…..
गोमो / सीबीएसई 12वीं की वाणिज्य संकाय परिणाम में पुराना बाजार टेलर्स मास्टर मो. कलीम की पुत्री शाहीन प्रवीण ने 87 प्रतिशत अंक लाकर केंद्रीय विद्यालय में टॉपर बन अपने स्कूल व परिवार का नाम रौशन किया
ना प्रवीन ने अपना श्रेय कॉमर्स पॉइंट के शिक्षक राजेश कुमार को दिया।
मधुलिका, अर्चना, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल धनबाद के जगप्रीत सिंह को 89 प्रतिशत अंक मिले है। वह आगे सीए की पढ़ाई करना चाहता है। सागर कुमार को 79 प्रतिशत अंक मिले है। केंद्रीय विद्यालय गोमो के मो. सरफराज को 74.4 प्रतिशत अंक मिला है।
साक्षी कुमारी को 73.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है। जबकी राहुल सिंह को 73 प्रतिशत शुभम आईच को 71.8 प्रतिशत शिखा सिंह को 65 प्रतिशत अंकिता राहा को 63.6 प्रतिशत स्वर्णाका हालदार ने 62.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। वहीं श्वेता कुमारी को 60 प्रतिशत अंक मिले है। सभी छात्र गोमो केंद्रीय विद्यालय के है।
सभी छात्र छात्राओं ने परिणाम घोषित के बाद कॉमर्स पॉइंट पहुंच कर अपने शिक्ष क को बधाई दी।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap9386192053