सीनियर डीसीएम आशिष झा को एडीआरएम की पद्दोनती पर विदाई समारोह का आयोजन
1 min read
(धनबाद)
गोमो : सीनियर डीसीएम आशिष झा को एडीआरएम की पद्दोनती पर गोमो में विदाई समारोह का आयोजन….।
गोमो / मालवीय संस्थान में गोमो टिकट चेकिंग स्टाफ की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष कुमार झा को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। बता दे कि की वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक आशीष कुमार की पद्दोन्नति धनबाद के अपर रेल मंडल प्रबंधक के पद पर हुई है। जिसको लेकर विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर डीसीएम इम्तियाज आलम,एसीएम(एक) प्रवीण कुमारसिंहा,एसीएम(दो)धनश्याम तियु, पीआरओ प्रभात कुमार मिश्रा, धनबाद सीआईटी आशीष वली,सतीश कुमार,सीआईटी आई एके पांडेय, सीआईटी ओ एस एन झा, दिलीप कुमार, अजय तिवारी, वाईपी पांडेय, एसआर सिंह, पार्थो मोइत्रा, एनके सिंह, एसके झा, सतीश कुमार, श्याम लाल, एसआर सिंह, रोहित कुमार, ज्योति कुमारी, सुदेश दे आदि मौजूद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM