सीएम रघुवर दास को छत्तीसगढ़िया सीएम कहने पर हमारा टिकट कटा:विधायक फूलचंद मंडल
1 min read
(धनबाद)
सीएम रघुवर दास को छत्तीसगढ़िया सीएम कहने पर हमारा टिकट कटा:विधायक फूलचंद मंडल…..
धनबाद:भाजपा के सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से टिकट कटने से नाराज विधायक फूलचंद मंडल ने बागी तेवर अपना लिया है शुक्रवार को धनबाद के बरवाअड्डा स्थित अपने आवास पर उन्होंने मीडिया से बात की.मीडिया से बात करते हुए फूलचंद ने आरोप लगाया कि स्थानीय नीति के मुद्दे पर उन्होंने सीएम रघुवर दास को छत्तीसगढ़िया सीएम कहा था इसलिए उनका टिकट काटा गया इसके अलावा सिंदरी फर्टिलाइजर,पारा शिक्षकों की पिटाई, किसानों एवं मजदूरों के आवाज को लगातार विधानसभा में उठाने के कारण भी उनका टिकट काट दिया गया।और अब एक ऐसे अनुभवहीन व्यक्ति को टिकट दिया गया है जिसे सिंदरी विधानसभा क्षेत्र में कितने बूथ है यह भी नहीं पताउन्होंने दावा किया कि पार्टी में मुख्यमंत्री की तानाशाही हावी है ऐसे में सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की हार बुरी तरह से होने वाली है और वह किसी अच्छी पार्टी से टिकट मिली तो ठीक वरना निर्दलीय चुनाव लड़कर और जीत कर भी दिखाएंगे।वही उनके बेटे धरणीधर मंडल जो कि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के समर्थन में हैं और वह भी पार्टी से त्यागपत्र दे देंगे क्योंकि पार्टी में उनके पिता के साथ नाइंसाफी हुई है जिस व्यक्ति ने लगातार पार्टी को सींचने का काम किया बार-बार उसे हाशिए पर रखने का काम पार्टी के द्वारा किया जा रहा है।NEWSTODAYJHARKHAND.COM