सीआरपीएफ बटालियन द्वारा एक फुटबॉल ग्राउंड का निर्माण
1 min read
न्यूज टुडे
सीआरपीएफ द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कराया गया फ़ुटबॉल ग्राउंड का निर्माण
खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल पोशाक,जुते समेत अन्य सामग्री की गयी वितरित
गिरिडीह। सदर प्रखंड के तेलोडीह ग्राम के कुड़वाडीह गांधी मैदान में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत मंगलवार को सीआरपीएफ 07 बटालियन द्वारा एक फुटबॉल ग्राउंड का निर्माण कराया गया। जिसका उद्घाटन सीआरपीएफ कमांडेंट प्रदीप सिंह केले द्वारा किया गया। इस नवनिर्मित फुटबॉल ग्राउंड के उद्घाटन समारोह में सीआरपीएफ 07 बटालियन के उप कमांडेंट जगजीत सिंह के अलावे अन्य कई अधीनस्थ के अधिकारी,सीआरपीएफ जवान और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
इस फुटबॉल ग्राउंड के उद्घाटन के अवसर पर स्थानीय फुटबॉल टीमों के बीच एक शानदार फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। दोनों ही टीमों के द्वारा काफी रोमांचक मैच प्रस्तुत किया गया। जिसका उपस्थित दर्शकों ने भरपूर लुत्फ़ उठाया।
मैच की समाप्ति के उपरांत फुटबॉल मैच के विजेता और उपविजेता दोनों ही टीमों के खिलाडियों को सीआरपीएफ की ओर से कमांडेंट प्रदीप सिंह के हाथों खेल पोशाक,जूते व अन्य सामग्री प्रदान की गयी।
खेल भावना को बढ़ावा देने और ग्रामीण खिलाडियों का हौसला अफजाही के उद्देश्य से सीआरपीएफ 07 बटालियन द्वारा किये गए इस सराहनीय प्रयास की उपस्थित लोगों ने काफी प्रशसा किया।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप को आप के आप पास के खबरो से आप को आगे आप हमे ईमेल भी कर सकते है& newstodayjharkhand@gmail.com wstsaap9386192053