(सिवान): एसपी के नेतृत्व में मोबाइल दुकान में छापेमारी
1 min read
न्यूज टुडे
झारखंड बिहार
सिवान।
संदीप यति।
सिवान:-सीवान जिले के तेज तर्रार पुलिस कप्तान नवीन चंद्र झा ने नगर थाना इलाके के बबुनिया रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के नीचे ओप्पो मोबाइल के एजेंसी में बड़ी रेड हुई,जहाँ रेड लगभग 4 घंटे तक चली।
इस रेड में बाहर से भी कुछ टीम आई थी,उनके साथ संयुक्त छापेमारी की गई।
क्या है मामला।
इस दौरान एएसपी काँटेश मिश्र,नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के साथ भारी मात्रा में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।छापेमारी शाम 7 बज कर 28 मिनट से शुरू हुई जो कि रात करीब 11 बजे तक चली। एसपी जब 11 बजे दुकान से बाहर निकले और उनसे जानने का प्रयास किया कि आखिरकार कैसी छपेमारी है,लेकिन एसपी ने सिर्फ इतना ही कहा कि अभी कार्रवाई चल रही है,
बाकी उन्होंने कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया।
सूत्र बताते है कि मोबाइल के आड़ में मुमताज़ खान के साठ गांठ हवाला कारोबारियों से भी जुड़ा है। ऐसे में सीवान पुलिस मुमताज़ खान को अपने कस्टडी में लेकर और cctv कैमरे के dvr और हार्ड डिस्क को लेकर चली गई।
बहरहाल मामला जो भी हो अगर मुमताज़ के तार हवाला कारोबारियों से जुड़ा हुआ साबित होता है तो उसके गिरोह का पर्दाफाश करने में सीवान पुलिस के लिए चुनौतियों से भरा होगा,
ऐसे में अब आने वाले समय मे देखना होगा कि इस पूरे मामले में क्या सच्चाई है,ये एसपी नवीन चंद्र झा के मीडिया से रूबरू होने के बाद ही पता चल पाएगा ।
रखे आप को आप के आस पास के खबरों से आप को आगे ,newstodayjharkjand.com watsaap938619205