सिख संगत ने ज्ञानी राजेंद्र सिंह की नियुक्ति पर सहमति प्रदान की! पढ़ें पूरी खबर….
1 min read
धनबाद।
सिख संगत ने ज्ञानी राजेंद्र सिंह की नियुक्ति पर सहमति प्रदान की! पढ़ें पूरी खबर….
धनबाद। अकाल तख्त महान है सिखों की शान है! झारखंड के समूह सिख संगत ने एक स्वर से माना है और इसके वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के प्रति पूर्ण आस्था एक स्वर से प्रकट की है। उनके द्वारा जारी आदेश को मानने में अपनी सहमति की पुनरावृति की है, उसमें कोई किन्तु परन्तु का प्रश्न ही नहीं उठता है। उक्त जानकारी सिख वेलफेयर सोसायटी झारखण्ड के अध्यक्ष सरदार सेवा सिंह एवं महासचिव सरदार गुरमीत सिंह ने संयुक्त रुप से विज्ञप्ति जारी कर दी है। वक्ताद्वय ने बताया कि सिख संगत ने तख्त पटना साहिब पटना (बिहार) के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी राजेंद्र सिंह की नियुक्ति पर अपनी सहमति प्रदान की। पिछले दिनों सिखों के महत्वपूर्ण आस्था का केंद्र ” तख्त पटना साहिब” में हुए अशोभनीय घटना पर सिख संगत ने काफी आक्रोष जताया और अकाल तख्त के द्वारा गठित 5 सदीस्य कमेटी के निर्णय को लागू करने के लिए अवतार सिंह ‘हित’ अध्यक्ष प्रबंधकीय बोर्ड तख्त पटना साहिब पटना का स्वागत किया। तख्त पटना साहिब पटना की मर्यादा के अनुसार सेवा संभालने के लिए पिछले 9 मार्च को अकाल तख्त अमृतसर में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया।
समिति में अध्यक्ष शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर पंजाब, अध्यक्ष, तख्त पटना साहिब पटना प्रबंधकीय बोर्ड पटना बिहार,अध्यक्ष दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक नई दिल्ली,अध्यक्ष,चीफ खालसा दीवान अमृतसर एवं सरदार इकबाल सिंह मेंबर नांदेड़ गुरुद्वारा प्रबंधक समिति नांदेड महाराष्ट्र को कमिटी में शामिल किया गया है। ज्ञात रहे कि करीब 32 साल के तख्त पटना पर काबिज जत्थेदार इकबाल सिंह कई मामलों को लेकर विवादित रहे हैं, उन पर कई गंभीर आरोप लगे थे। यहां तक कि उनके अपने बेटे गुरप्रसाद सिंह पर गंभीर आरोप साबित भी हुए तथा दोनों पिता पुत्र को सेवा से भी बरखास्त कर दिया गया।
सरदार सुरेंद्र सिंह रूमालिया मेंबर तख्त पटना साहिब पटना बिहार इस समिति के कोऑर्डिनेटर होंगे जो कि 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट अकाल तख्त को उचित कार्रवाई हेतु समर्पित करेंगे|