सिक्युरिटी गार्ड की संदेहास्पद स्थिति में मौत:हत्या या आत्महत्या पुलिस लगी गुथी सुलझाने में
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
सिक्युरिटी गार्ड की संदेहास्पद स्थिति में मौत:हत्या या आत्महत्या पुलिस लगी गुथी सुलझाने में…
NEWSTODAY:धनबाद:बीबीसीसीएल के दहीबाडी कोलयरी में सिक्युरिटी गार्ड की संदेहास्पद स्थिति में शव रस्सी से टंगी मिली, जिसके बाद लोगों ने कोलयरी का उत्पादन ठप कर दिया।सहकर्मियों का मानना है कि काली मुंडा की लोहा चोरों ने हत्या कर दी है। जिसके बाद उसे रस्सी से टांग दिया हैमृतक के परिजनों ने किसी एक को नौकरी और मुआवजे कि मांग पर अडे हैं।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लोगों द्वारा हत्या का आरोप लगाया जा रहा है जो पोस्ट मार्टम के बाद पता चल पाएगा।