
विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9431143077…
(धनबाद)
सिंफर सभागार में को सतर्कता सप्ताह की शुरुआत……
धनबाद:— सिंफर सभागार में सोमवार को सतर्कता सप्ताह की शुरुआत हुई जहां वैज्ञानिकों ने निदेशक डॉ प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में आजीवन ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की शपथ ली और अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही न बरतने की कसम खाई।कार्यक्रम का शुभारंभ सीबीआई एसपी नरेंद्र कुमार एवं निदेशक डॉ प्रदीप कुमार सिंह समेत अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई।वही मीडिया से बात करते हुए सिम्फ़र निदेशक ने कहा कि सिंफर के वैज्ञानिक देश के लिए रिसर्च करने को समर्पित हैंबावजूद आज से सतर्कता सप्ताह की शुरुआत हुई है।सीबीआई एसपी अपने उद्बोधन के माध्यम से वैज्ञानिकों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाएंगे।साथ ही कहा कि सतर्कता सप्ताह के माध्यम से यह सुनिश्चित करना है कि हम आठ घण्टे ईमानदारी से देश के लिए कार्य करें।अगर कार्य के दौरान दो घण्टे बात चीत या अन्य कार्यों मे समय व्यतीत हुआ तो एक्स्ट्रा दो घण्टे कार्य कर उसकी क्षतिपूर्ती करें हमारे यहाँ कोई भी बिल 3 दिन के अंदर पास हो अगर कोई टेक्निकल समस्या हो तो उसकी जानकारी भी सम्बंधित अधिकारी को मिले यह सुनिश्चित करना है ।एक तरह से कार्यों का साल भर के अपने परफॉर्मेंस और कार्यों का लेखा जोखा भी देखा जाएगा कि कहां-कहां और बेहतर किया जा सकता था।NEWSTODAYJHARKHAND.COM