सिंधू ने कहा- हुन की सलाह से मेरा खेल बेहतर हुआ। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
हैदराबाद।
सिंधू ने कहा- हुन की सलाह से मेरा खेल बेहतर हुआ। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
हैदराबाद। भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू ने हाल ही में बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराया था। अपनी जीत से खुश पीवी सिंधू ने कहा है कि विदेशी बैडमिंटन कोच किम जी ह्युन की सलाह से उनका खेल बेहतर हुआ है। सिंधू ने बताया कि ह्युन ने उन्हें खेल में बदलाव करने के जो सुझाव दिए उन पर काम करने से उन्हें काफी सहायता मिली। सिंधू ने कहा, ‘‘ह्युन की सलाह का काफी असर पड़ा क्योंकि वह पिछले कुछ महीनों से हमारे साथ है।’’ उन्होंने कहा कि, ‘‘उनके दिमाग में कुछ बदलाव थे और मुझे लगता है कि इससे काफी मदद मिली। मेरे कौशल में काफी इजाफा हुआ और अब भी काफी सुधार हो सकता है।’’ये भी पढ़ें- बलियापुर प्रखंड के सभी पंचायतों में पीएम मानधन योजना के लिए शिविर का आयोजन
सिंधू ने अनुसार उन्हें अधिक आक्रामक होने और तेज दिखाने का फायदा विश्व चैंपियनशिप में मिला। उन्होंने कहा, ‘‘मैं काफी सतर्क थी और इस टूर्नामेंट के लिए पहले से ही तैयार थी।