वासेपुर के समाजसेवी मुख्तार खान ने किया प्रेस वार्ता कहा:प्रत्येक व्यक्ति को रोज़गार उपलब्ध कराना मेरा पहला लक्ष्य
1 min read
(धनबाद)
सिंदरी विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति को रोज़गार उपलब्ध कराना मेरा पहला लक्ष्य – मुख्तार खान
धनबाद: धनबाद जिले के जानेमाने समाजसेवी मुख्तार खान ने सोमवार को अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर मीडिया को बताया की ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर वो सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे और नामांकन 27 नवंबर को करने वाले हैं। टी.एम.सी ने उन्हें अपना चुनाव चिह्न दे दिया है। जीत को ले कर काफी आश्वस्त हैं।वहीं मुख्तार खान ने बताया की आगामी सिंदरी विधानसभा के चुनाव में वो एक बड़ा उलट फेर कर इतिहास रचने जा रहें हैं और विकास किसे कहते हैं वो सिंदरी में कर के दिखाएंगेउद्योगों को बढ़ावा देते हुए सिंदरी विधानसभा के प्रत्येक व्यक्ति को रोज़गार उपलब्ध कराना और जनता की हर एक समस्यायों को दूर करना उनकी पहली प्राथमिक्ता होगी। साथ ही मुख्तार खान ने ये भी बताया की उनके पक्ष मे प्रचार प्रसार के लिये पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टी.एम.सी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी भी सिंदरी आएंगी और जनता को संबोधित करेंगी।वहीं धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सह टीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने बताया कि जिस तरह से बंगाल में ममता दीदी मां माटी और मानुष का नारा देकर सत्ता में आए उसी तरह की सत्ता में यहां भी परिवर्तन जरूरी है टीएमसी अपने दम पर यहां चुनाव लड़ रही है किसी पार्टी से समझौता नहीं हुआ है और जहां जहां भी टीएमसी के प्रत्याशी खड़ा है उसके समर्थन में ममता देवी जी चुनाव प्रचार के लिए आएंगे और भाजपा के कुशासन के खिलाफ लोगों को जागृत करने का काम करेंगे।प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से टी.एम.सी के जिला प्रभारी सह धनबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, जिला अध्यक्ष रिज़वान असलम सिद्दीकी, समाजसेवी हाजी ज़मीर आरिफ, अनवर अली, शकील खान, आसिफ खान आदि उपस्थित थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM