साड़ी का फंदा लगाकर विवाहिता ने कर ली ख़ुदकुशी
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
साड़ी का फंदा लगाकर विवाहिता ने कर ली ख़ुदकुशी
NEWSTODAY -धनबाद जिले के भागाबांध ओपी क्षेत्र के बीच बलिहारी न्यू सेंटर में मंगलवार की शाम शादीशुदा 20 वर्षीय करीना कुमारी उर्फ गौरी ने अपने खपरैल के घर में साड़ी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
लोगों ने बताया कि करीना की शादी दस महीने पूर्व हुई थी। पति प्राइवेट मजदूर टिंकू भुइयां ने बताया कि घटना के समय वह घर से थोड़ी दूर पर था। लौटने पर घर के समीप भीड़ देखी। घर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर भागाबांध ओपी पुलिस और केंदुआडीह सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर हरि शंकर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। भागाबांध ओपी के एएसआई एसएन एक्का ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मायके गया वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। शव को कब्जे में ले लिया गया है। बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। जांच-पड़ताल के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।