सामाजिक संस्था ‘गांधी विचार मंच’ द्वारा समाजसेवक मनमोहन गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर कवि सम्मलेन….
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे……9386192053……..
मुम्बई।
सामाजिक संस्था ‘गांधी विचार मंच’ द्वारा समाजसेवक मनमोहन गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर कवि सम्मलेन….
सामाजिक संस्था ‘गांधी विचार मंच’ द्वारा समाजसेवक मनमोहन गुप्ता के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार ७ अगस्त को ‘कवि सम्मलेन’ बोरीवली में
मुंबई।सामाजिक संस्था ‘गांधी विचार मंच’ के अध्यक्ष और समाजसेवक श्री मनमोहन गुप्ता जन्मदिन के अवसर पर संस्था द्वारा….
कवि सम्मलेन’ का आयोजन मंगलवार ७ अगस्त २०१८ को शाम ६ बजे नंदनंदन भवन,सोडावाला लेन, बोरीवली(वेस्ट),मुंबई -९२ में किया गया है।
संस्था ने सभी से निवेदन किया है कि वे इस कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम को चार चाँद लगाएं और इस कार्यक्रम में सहपरिवार सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाये।
इस कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क है।’गांधी विचार मंच’ के उपाध्यक्ष कानबिहारी अग्रवाल, श्रीमती स्नेहलता गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक सुत्राले, महामंत्री मिथलेश मिश्रा,,,
कार्यकारणी सदस्य गोपाल गोयल, राधेश्याम दिव्वेदी,संयोजक जयप्रकाश पाण्डेय ने सभी लोगों को हार्दिक आमंत्रित किया है।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap.9386192053