सात सूत्री मांगो को लेकर पुलिस एसोसिएशन का धरना
1 min read
धनबाद।
सात सूत्री मांगो को लेकर पुलिस एसोसिएशन का धरना
धनबाद। सात सूत्री मांगों को लेकर झारखंड पुलिस एसोसिएशन एवं झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के निर्देश पर धनबाद एसएसपी कार्यालय कें समक्ष आज धनबाद पुलिस एसोसिएशन कें अध्यक्ष अशोक सिंह कें नेतृत्व मेँ पुलिसकर्मियों ने धरना दिया बताते चले कि राज्य भर कें पुलिस कर्मी अपनी सात सूत्री मांग कें समर्थन मेँ पिछले कई दिनो से मोर्चा खोल दिए हैं । एक दिवसीय धरणा सह उपवास कार्यक्रम का धनबाद जिले मेँ नेतृत्व कर रहे पुलिस मेँस एसोसिएशन कें अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया की हमलोग अपने सात सूत्री मांग कें समर्थन मेँ आज एक दिवसीय धरने पर बैठे हैं । इनकी मुख्य मांगें पुलिस कर्मियों का तेरह माह का बकाया वेतन सहित, सातवे वेतन समझौते कें तहत टीए भता सहित कई अन्य माँग हैं । वही धरने पर बैठे पुलिस अधिकारी अशोक सिंह ने बताया की जवान 14 फरवरी तक काला बिल्ला लगाकर काम किए। इसके बाद भी मांग नहीं मानी गई जिसके बाद आज सांकेतिक रूप मेँ एक दिवसीय धरना और उपवास का कार्यक्रम हैं।
इसके बाद हमलोगों की माँग नहीं मानी जाती तो एसोसिएशन ने 25 फरवरी से चार मार्च तक सामूहिक रूप से अवकाश पर रहने का भी निर्णय लें लिया हैं । इसके पूर्व कई दिनो तक पुलिस पदाधिकारी व जवान काला बिल्ला लगाकर काम पर रहे।