सात महीने से मानदेय पर लगा ग्रहण स्वास्थ्य केंद्र के आउटसोर्सिंग कर्मियों की होली हो सकती है बेरंग
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
सात महीने से मानदेय पर लगा ग्रहण स्वास्थ्य केंद्र के आउटसोर्सिंग कर्मियों की होली हो सकती है बेरंग…
रिपोर्ट,रवि गुप्ता।
बरवाडीह/लातेहार:- आउटसोर्सिंग कंपनी बालाजी के माध्यम से बरवाडीह स्वास्थ्यकर्मियों की होली इस बार हो सकती है फीकी।ना चेहरे पर मुस्कान का रंग होगा,न मन मे उत्साह।बताते चले कि बरवाडीह स्वास्थ्य केंद्र में निजीकरण के तहत लगभग पचास आउटसोर्सिंग कर्मी कार्य करते है।जिनकी मानदेय पिछले सात महीने से बाकी है।जिस कारण आउटसोर्सिंग कर्मियों की होली बदरंग हो सकती है।आउटसोर्सिंग कर्मियों में बताया कि पिछले सात महीने मनोदय नही मिला है जिस कारण इतनी महंगाई में घर चलना मुश्किल है,अब तो ये हालात हो गई है दुकानदार उधार भी नही दे रहा।जिस कारण भूखे मरने की नोबात आ गई है हम सब कर्मियों की।हमसे तो कंपनी पूरा काम लेता है पर जब मानदेय देने की बात होती है कंपनी टालमटोल करने लगता है।जिस कारण हम सब की इस कि भी होली बेरंग गुज़रने की हालत में है।बालाजी कंपनी अपनी कर्मियों के साथ हमेशा से ही मानदेय को लेकर कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार करती है,बालाजी आउटसोर्सिंग कंपनी आपने कर्मियों के माध्यम से केवल खुद ही लाभ लेना चाहता है
अगर बरवाडीह स्वास्थ्यकर्मियों का सात माह का मानदेय नही मिला तो सड़क पर आ जाएंगे,इसके बच्चों का स्कूल फी नही भरा गया तो उनकी पढ़ाई छूट जाएगी।अगर ऐसा होता है तो इसका सीधा जिम्मेदार आउटसोर्सिंग बालाजी कंपनी होगी जो केवल अपने कर्मियों को खुद की आय का साधन मात्र समझता है।
आगे आउटसोर्सिंग कर्मियों ने कहा कि हमारी बकाया मानदेय तत्काल हमे दिया जाए, नही तो हम बालाजी कंपनी के खिलाफ सड़को पर उतरेंगे।