
(धनबाद)
साउथ कॉलोनी में डांडिया नृत्य में जमकर झूमी महिलाएं…।
गोमो : रेल नगरी में इन दिनों दुर्गापूजा के अवसर पर साउथ कॉलोनी में डांडिया नृत्य सहित बिभिन्न कार्यक्रम का आयोजन पूरे धूमधाम के साथ मनाया गया।यह आयोजक पूजा समिति के द्वारा की गई।इस दौरान रेलकर्मियों की पत्नियां समेत सैकड़ो
महिलाएं पुरुष के साथ युवतियां भी डांडिया नृत्य एक से बढ़कर नृत्य प्रस्तुत किया गया।इस डांडिया नृत्य रेल नगरी में पहली बार होने से महिलाएं की ग्रुप काफी उत्सह देखा गया।वंही रेल कर्मी कीपत्नी पूजा सिंह व अन्य सहयोगियो की ग्रुप के द्वारा बेहतर डांडिया प्रस्तुत कर उपस्थित लोग डांडिया दृश्य देख काफी प्रसन्न देखा जा रहा था।वंही डांडिया नृत्य करने वाले बेहतर प्रतिभागियों को जजमेंट के अनुसार कमिटी की ओर से कप व प्रस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।बता दे कि पहली बार डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया गया।NEWSTODAYJHARKHAND.COM