साइबर अपराध के शातिरों के बड़े गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
साइबर अपराध के शातिरों के बड़े गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ:गिरिडिह : साइबर अपराध के शातिरों के एक बड़े गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी नवादा ग्राम के पिंडरिया से की गई है। इस बाबत साइबर क्राइम डीएसपी संदीप सुमन ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।उन्होंने बताया कि एसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिले गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी टीम गठित कर कार्रवाई की गई। जिसमें रंगेहाथ 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 22 मोबाइल, 37 सिम कार्ड, 15 एटीएम कार्ड, 7 पासबुक, 5 आधार कार्ड, 4 पेन कार्ड, 3 डीएल, 4 वोटर आईडी कार्ड, HP कंपनी का एक लैपटॉप, एक स्विफ्ट डिजायर चार पहिया वाहन बरामद किया गया है।अलग-अलग तरीकों से करते थे ठगी डीएसपी संदीप सुमन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के मोबाइल खंगालने पर पिछले डेढ़ वर्षों में 3 करोड़ से अधिक कैश ट्रांजेक्शन के सबूत मिले हैंबताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कुछ कलकत्ता, दिल्ली में रहकर ओला, उबर की गाड़ियों को चलाते हुए ठगी का काम किया करते थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी कभी फर्जी बैंक अधिकारी बन, तो कभी फर्जी पेटीएम लिंक, तो कभी ऐप इंस्टाल करवाने के जरिए अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपना शिकार बनाते थे।
फाइनेंशियल डिटेल न करें शेयर
यह भी पढ़े।
तम्बाकू नियन्त्र के सेल पदाधिकार ने छुपा कर खैनी ले जा रहे व्यक्ति पर की करवाई मामला थाने दर्ज
साइबर डीएसपी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे अपराध कर्मी छोटे छोटे हथकंडों को अपनाकर आमलोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहें और कभी भी लालच में आकर या अन्य कारणों से फोन पर अपना फाइनेंशियल डिटेल किसी के साथ शेयर न करें । खुद को साइबर अपराध से सुरक्षित रखें।12 अपराधियों में तीन सगा भाई भी शामिल गिरफ्तार अपराधियों में तीन सगे भाई समेत अन्य शामिल है। जिसमें 10 ताराटांड़ थाना क्षेत्र का है जबकि अन्य 2 अहिल्यापुर थाना इलाके का है।
ये हुए गिरफ्तार
राजेश मंडल
संतोष मडंल
फूलचंद मंडल
विकेश प्रसाद वर्मा
तालेश्वर प्रसाद वर्मा
सुधीर प्रसाद वर्मा
बहादुर मंडल
दशरथ मंडल
बबलू कुमार मंडल
रूपेश कुमार मंडल
पवन यादव
राजेश मंडल