साइबर अपराधियों का शिकार बने भूली के अमित अकाउंट से उड़ा ले गए 80000 रुपये
1 min read
(धनबाद)
साइबर अपराधियों का शिकार बने भूली के अमित अकाउंट से उड़ा ले गए 80000 रुपये…!
भूली:-के डी ब्लॉक सेक्टर 3 के निवासी अमित कुमार सिंह के खाते से साइबर अपराधियों ने बिना किसी मैसेज ,ओटीपी के एटीएम से ₹80000 चुरा लिया वही आपको बताते चलें कि अमित कुमार सिंह स्टील गेट धनबाद के पास एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है अमित कुमार सिंह ने बताया कि 6 मार्च को 3:00 बजे उन्होंने धनबाद एसबीआई मेन ब्रांच से अपने रिश्तेदार को ₹40000 रुपए स्वैप मशीन के द्वारा ट्रांसफर किया था और ठीक उसी रात 11:58 और 11:59 पर फिर कुछ मिनट के बाद 7 मार्च रात्रि 12:01 और 2:00 मिनट पर बैंक अकाउंट से बीस बीस हजार रुपए निकासी का मैसेज आया और इसका तब पता चला
जब भुक्त भोगी ने सुबह मोबाइल पर मैसेज देखा तो 4 मैसेज आए हुए थे जिसमें 20, 20 हजार रुपए करके 4 बार में 80 हजार निकासी किए गए हैं भुक्तभोगी ने तत्काल इसकी सूचना एसबीआई प्रबंधक को दी उसके बाद साइबर थाना और भूली थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई।NEWSTODAYJHARKHAND.COM