
(धनबाद)
साइकिलिंग एसोसिएशन के तरफ से कोयला भवन मैदान में धनबाद डिस्ट्रिक्ट साइकलिंग चैंपियनशिप का आयोजन(उमेश कुमार पांडेय बने जिला चैंपियन)
धनबाद:-/ जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के तरफ से कोयला भवन मैदान में धनबाद डिस्ट्रिक्ट साइकलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप में विभिन्न आयु वर्गों के सैकड़ों एथलीटों ने हिस्सा लिया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बीबीएमकेयू के वीसी प्रफेसर अंजनी श्रीवास्तव मौजूद रहें मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि धनबाद जिला साइकिलिंग एसोसिएशन की तरफ सेआयोजित किया गया यह कार्यक्रम धनबाद में साइकिलिंग से जुड़े एथलीटों को बढ़ावा देने का काम कर रही है।यहां के युवाओं में काफी पोटेंशियल है यहां से सफल छात्रों को अगले माह पाकुड़ में आयोजित राज्य स्तरीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में शिरकत करने के लिए भेजा जाएगा।उम्मीद है कि यहीं के एथलीट चैंपियन बनेंगे।प्रतियोगिता में उमेश कुमार पांडेय ने प्रथम ,आर्यन सिंह दूसरे और नवीन साव तीसरे स्थान पर रहें।NEWSTODAYJHARKHAND.COM