
(बोकारो)
सांसद के उपस्थिति में कई युवक हुए आजसू पार्टी में शामिल।
फुसरो:-/ नया रोड स्थित सांसद सुविधा केंद्र में शनिवार को सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी की उपस्थिति में मकोली निवासी अशोक चौहान के नेतृत्व में दर्जनों युवक आजसू पार्टी में शामिल हुए। यहां सांसद ने सभी युवकों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सांसद ने कहा कि आजसू पार्टी के प्रति युवाओं का आस्था और विश्वास बढ़ रहा है । मौके पर जिप सदस्य नवीन महतो, टिकेत महतो, केंद्रीय सचिव सन्तोष महतो, युवा नेता दीपक महतो, जिला संयुक्त सचिव महेंद्र चौधरी ,फकरुदीन अली, नगर अध्यक्ष बिनोद बाउरी, सचिव सुरेश महतो, सूरज महतो, भाजयुमो जिला महामंत्री कमलेश महतो, प्रखण्ड महामंत्री महादेव महतो, चन्द्रपुरा अध्यक्ष मनोज दास, मिथलेश महतो,पप्पू सिंह, रंजीत गंझू,पलटन कुमार आदि मौजद थे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM