सांसद और विधायक ने किया संयुक्त रूप से पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास
1 min read
न्यूज टुडे
गिरिडीह।
newstodayjharkhand@gmail.com watsasp9386192052
सांसद और विधायक ने किया संयुक्त रूप से पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत रविवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गरहाटांड से पाठकहीर को जोड़ने वाले पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास गिरिडीह के सांसद रविंद्र कुमार पांडेय और गिरिडीह विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के हाथों संयुक्त रूप से सम्पन्न हुआ।
स्थानीय लोगों की चीर-प्रतीक्षित यह पुल निर्माण कार्य 6 (छः) करोड़ की लागत से होना है।
इसके पूर्व पुल निर्माण कार्य के शिलान्यास के मौके पर पहुंचे आगत अतिथियों का स्वागत स्थानीय आदिवासी युवतियों ने पारंपरिक रूप से किया। जिसमे आदिवासी युवतियों ने नृत्य कर स्वागत गान गाया गया। वही स्थानीय ग्रामीणों ने गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर सांसद तथा विधायक का स्वागत किया ।
मौके पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने पुल नही होने के कारण आने-जाने में हो रही परेशानियों से सांसद और विधायक को अवगत कराया। वंही मौके पर सांसद और विधायक ने अपने अपने सम्बोधन में सरकार की योजनाओं से सम्बंधित लोगों को विस्तृत जानकारी दी।
कहा यह सरकार सबका साथ और सबका विकास के फार्मूले पर कार्य कर रही है और आम जनता को समुचित सुविधा देने की दिशा में काम कर रही है।
शिलान्यास कार्यक्रम में लोजपा नेता राज कुमार राज, संत कुमार लल्लू, यदुनंदन पाठक, सुनील पासवान, विजय सिंह, वार्ड पार्षद सुमित कुमार, राजेश शर्मा, अजय कांत झा, संजय सिंह, अनिल मिश्रा, दीपक स्वर्णकार, प्रकाश दास, गोपाल विश्वकर्मा, मंगल सिंह, नकुल रॉय, मुकेश राय, मिथुन चंद्रवंशी,
समेत काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।
newstodayjharkhand@gmail.com