ससुराल वालों पर हत्या का आरोप थाने में मामला दर्ज
1 min read
(धनबाद)
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप थाने में मामला दर्ज….!
बलियापुर:-/ एक और जहां राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण की बात कर रही है सरकार की महत्वाकांक्षी वहीं सरकार की इस योजना को ठेंगा दिखाने का काम खादी से खाखी तक कर रही है जी हाँ बात कर रहे हैं धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमाट़ाड़ गांव की जहां 33 वर्षीया विवाहिता प्रमिला महतो की जो विगत आठ महीना पुर्व अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सिन्दरी स्थित क्वार्टर्स नंबर RMK4 /477 में निवास करते हुए अपने बेटे एवं बेटियों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए एवं उनके पठन-पाठन के लिए ससुराल का त्याग कर पति संग गई लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था सिंदरी जाने के बाद किसी तरह से वैवाहिक जीवन की नैया पार लग रही थी इसी बीच किसी रूप में प्रमिला की मौत हो जाती है जिसकी सूचना उनके मायके वाले को रात्रि दी जाती है खबर सुनकर मृतका प्रमिला महतो के भाई एवं अन्य परिजन बलियापुर पहुंचते हैं एवं स्थानीय बलियापुर थाने में साजिश के तहत हत्या कर देने का मामला दर्ज करते हैं मृतका प्रमिला महतो के भाई संतोष महतो की मानें तो उनकी बहन मृतका प्रमिला को आए दिन ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जाता था जिस पर सामाजिक स्तर पर कई बार पंचायती भी हुई थी बावजूद इस पर किसी तरह का भी कोई विराम नहीं लग रहा था
लेकिन आज हुई मौत से पूरा परिवार एवं गांव गमगीन है बहन की मौत की खबर मिलते ही परिजन स्थानीय बलियापुर थाना पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज करता है लेकिन पुलिसिया कार्रवाई काफी निष्क्रिय रही परिजनों की माने तो बीती रात ही प्रमिला की मौत हो चुकी थी जिस पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई परिवार के लोगों ने नहीं किया सुबह जब थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई तो शिकायत पर कार्रवाई करने में भी चार से 5 घंटे का समय लग गया फिलहाल बलियापुर पुलिस मृतका के शव को अपने कब्जे में कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है मौके पर मौजूद एएसआई उदित सिंह ने कहा कि लिखित शिकायत के आलोक में पंचनामा कर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ही आगे का अनुसंधान जारी रहेगा इस पर जो भी दोषी हैं उस पर कार्रवाई होगी।NEWSTODAYJHARKHAND.COM