सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति ने मेयर को किया सम्मानित। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद।
सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति ने मेयर को किया सम्मानित। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
धनबाद। जिले के सभी शमसान घाट और कब्रिस्तानों का सौंदिकरण और सुसज्जित तरीके से बनाये जा रहे श्मसान घाट एव कब्रिस्तान के लिए सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति ने मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल को सम्मानित किया। वही सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि जिले में कब्रिस्तान एव श्मसान घाट के सौन्दरकर्ण के लिए समिति सालो आंदोलनरत रहा। कई बार धरना प्रदर्शन के साथ उपायुक्त , नगर आयुक्त को पत्र सौपा गया।
आज कब्रिस्तान एव श्मसान घाट व्यवस्थित तरीके से आधुनिक ढांचे के साथ निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम बधाई का पात्र है। मेयर चन्द्र शेखर अग्रवाल को सम्मानित करके समिति उनसे आगे भी लोक कल्याण एवं आम जनो को सुविधाएं मुहैया कराने की उम्मीद की गई है।
वही मेयर ने कहा कि श्मसान घाट कब्रिस्तान सबसे पवित्र स्थलों में से एक है निगम अपना काम पूरी ईमानदारी से करता है ताकि आम लोगो को सुविधा मिल सके।