सर्व धर्म सामूहिक विवाह का आयोजन पांच जोड़े परिणय सूत्र में बंधें
1 min read
राजपूत विचार मंच के बैनर तले बरमसिया स्थित फुटबॉल मैदान मे सर्व धर्म सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया ।जिसमें छह जोड़े आज पुरे रितिरिवाज के साथ परिणय सूत्र में बंध गए । विवाह समारोह में राजपूत विचार मंच बरमसिया शाखा द्वारा वर वधू के बीच शादी का जोड़ा वितरण किया गया। इस दौरान गाजेबाजे के साथ बरमसिया मोड़ से ई रिक्सा पर वरबधू को बैठाकर बरात निकला गया।
सामूहिक विवाह समारोह का नजारा देखने के लिए हजारो लोग विवाह स्थल पहुंच कर वरवधू को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा की जो लोग भाई को भाई से लड़वाते है वैसे लोग जो लड़कियों को अभिशाप मानते हुए जन्म देते ही मार देते है वैसे लोगो के लिए सामूहिक विवाह समारोह एक मिशाल है।
सामूहिक विवाह के दौरान वरवधु को समिति द्वारा उपहार समेत पलंग ,अलमीरा समेत कई चीजे दी गई.वही प्रदीप सिंह ने बताया की राजपूत विचार मंच द्वारा विवाह भवन बनाया जा रहा है जिसमे कुछ दिनों बाद 21 जोड़ो की शादी कराई जाएगी।
न्यूज टुडे झारखंड रखे आप को खबरों से आगे।