सर्व धर्म विवाह समिति द्वारा महाप्रसाद का वितरण 12 अगस्त को। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
धनबाद।
सर्व धर्म विवाह समिति द्वारा महाप्रसाद का वितरण 12 अगस्त को। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर……..
धनबाद। हर वर्ष सैंकड़ों गरीबों की शादी करवाती आ रही सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति की बैठक आज आयोजित की गयी। उक्त बैठक की अध्यक्षता बिपिन अग्रवाल ने की। बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगाटांड़ में कांवरियों के लिए सेवा शिविर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर पिछले 25 दिनों से चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में झारखण्ड, बिहार ,उतर प्रदेश तथा विभिन्न राज्यों के कांवरियों ने लंगर लिया। उन्होंने जानकारी दी कि 12 अगस्त को शिविर का समापन होना है जिसमें 21 जोड़ों के द्वारा गायत्री मंत्र से हवन किया जायेगा। तथा उसी दिन शाम 4 बजे से दस हज़ार लोगो के बीच महा प्रसाद का वितरण किया जायेगा। अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने धनबाद की जनता से आग्रह किया कि इस महाप्रसाद को अवस्य ग्रहण करे ।