सर्वसम्मति से जदयू चास नगर कमेटी का गठन
1 min read
(बोकारो)
सर्वसम्मति से जदयू चास नगर कमेटी का गठन…..
(ब्यूरो चीफ-बबलु कुमार)बोकारो:- जनता दल यूनाइटेड जिला कमेटी की बैठक मंगलवार को पुनर्वास क्षेत्र तेलीडीह साइड चास में जिला अध्यक्ष राजकिशोर गोप की अध्यक्षता में हुई .इस बैठक में चास नगर जिला कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस बैठक में चास शहरी नगर अध्यक्ष रामकुमार ओझा को मनोनीत किया गया उपाध्यक्ष
चरण कुमार महतो, संजय कुमार महतो ,पप्पू कुमार दास, मिथुन कुमार महथा व शेख करीम को नियुक्त किया गया। सचिव पद के लिए मनोज कुमार ठाकुर, विक्की कुमार बाउरी, मंटू बाउरी व धर्मेंद्र सिंह को मनोनीत किया गया। कोषाध्यक्ष धीरेन गोप चयनित किए गएवहीं अध्यक्ष पद के लिए चयनित होने के बाद रामकुमार ओझा ने कहा कि जदयू को इस चुनाव में सार्थक परिणाम देने के लिए वह वचनबद्ध हैं ,और हर तरह से पार्टी को मजबूत करने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के समस्या से रूबरू होकर उन समस्याओं का समाधान तत्काल करने का हर संभव प्रयास करेंगे। वहीं बैठक में गौर महतो, राजेंद्र पटेल ,पानू महतो ,शैलू सिंह ,शंकर दयाल सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।NEWSTODAYJHARKHAND.COM