सर्वधर्म सामूहिक विवाह, 61 जोड़े का
1 min read
न्यूज टुडे
पिछले चार वर्षो से लगातार हो रहे सर्व धर्म सामूहिक विवाह को सफल बनाने को लेकर आज धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में संवादताता सम्मेलन का आयोजन किया गया.कार्यकम को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की इस बार 61 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया जायेगा जिसमे सभी धर्म के लोग शामिल होंगे।इस दौरान सभी धर्मो से जुड़े लड़के एम् लड़कियों का विवाह अपने अपने रीती रिवाज से कराया जायेगा।सर्व धर्र्म सामूहिक विवाह का मुख्या उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बिना दहेज़ शादी करवाना है.इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है.इस विवाह में लगभग आठ हजार लोग बाराती और सराती के रूप में सिरकत करेंगे।
21 जनवरी 2018 को सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन गोल्फ ग्राउंड में किया जाएगा। समिति की ओर से आयोजित समारोह में बजाए 61 जोड़े का विवाह कराने का निर्णय लिया गया है। ज्ञात हो कि कमेटी ने पिछले वर्ष भी 51 जोड़ों का विवाह सफलतापूर्वक करवाया था विवाह के पश्चात सभी जोड़े को घर बसाने संबंधित जरूरत के सामान उपहार स्वरूप दिए जाएंगे। विवाह के लिए इस वर्ष समिति के सावेनियर के रूप में 5 हजार बुक निकलवाया जाएगा। इसमें सामूहिक विवाह के अब तक हुए सारे खर्च का विवरण मौजूद होगा। बैठक में द्वारिका प्रसाद तिवारी, संजय अग्रवाल, भरत जी भगत, गणेश शर्मा, रंजन श्रीवास्तव, बबलू पंडित, मंटू सिंह, परिमल सिंह, मानिक हलधर, तापस, विपिन अग्रवाल, मल्लू मालाकार, सुशील श्रीवास्तव, दिलीप विग, सोमनाथ पूर्ति, प्रेम सिंह, नीरज साह, आरएन प्रसाद एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
न्यूज़ टुडे झारखंड आपके आसपास की खबरों से आपको रखे आगे आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं&newstoday jharkhand@gmail.com watsaap 9386192053/