
सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलीयों के हमले में जवान शहीद-बाल बाल बचे एएसपी और एसडीपीओ
NEWSTODAYJ – फिर नक्सली हमले से दहला झारखंड के प. सिंहभूम के कराईकेलाl आपको बतादें की सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों पर नक्सली कमांडर सुभाष उर्फ लोडरो मुंडा ने दस्ते के साथ हमला कर दिया। नक्सलियों की अचानक की गई फायरिंग में पोड़ाहाट एसडीपीओ नाथू सिंह मीणा के बॉडीगार्ड लखींद्र मुंडा व कराईकेला थाना के अस्थायी चौकीदार सह एसपीओ सुंदर स्वरूप महतो शहीद हो गए। वहीं, एएसपी अभियान प्रणव आनंद व एसडीपीओ बाल-बाल बच गए। खबर है कि नक्सलियों ने जब फायरिंग की उस समय एएसपी और एसडीपीओ दोनों अभियान को लीड कर रहे थे। सूत्रों की मानें तो नक्सलियों ने अधिकारियों को ही निशाना बनाने की योजना बनायी थी।
ये भी पढ़े…
रविवार को एक साथ धनबाद में मिले 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज-संख्या 50
शहीद लखींद्र टोकलो थाना क्षेत्र के तोयबा जबकि सुंदर स्वरूप कराईकेला थाना क्षेत्र के ओटार के रहनेवाले थे। घटना रविवार दोपहर 12 से एक बजे के बीच की है। सूचना मिलते ही डीआईजी व एसपी सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया। नक्सलियों के होने की सूचना पर एएसपी अभियान और चक्रधरपुर एसडीपीओ की अगुआई में जवान जोनुवा पहुंचे थे। गांव के पास जवान बाइक खड़ी कर आगे बढ़ ही रहे थे कि गांव के घरों की आड़ लेकर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी और डीएसपी के अंगरक्षक लखींद्र मुंडा और एसपीओ सुंदर स्वरूप महतो को गोली लग गयी। यह देख जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। नक्सली गांव की ओर से फायरिंग कर रहे थे इसलिए पुलिस को कार्रवाई में परेशानी हो रही थी, जिसका फायदा उठा नक्सली जंगल में भाग खड़े हुए।