सर्च अभियान में मारे गये तीन नक्सली, एक जवान शहीद। पढ़ें पूरी खबर……..
1 min read
गिरिडीह।
सर्च अभियान में मारे गये तीन नक्सली, एक जवान शहीद। पढ़ें पूरी खबर……..
गिरिडीह। गिरिडीह के देवरी प्रखंड के जंगल में आज नक्सलियों और सीआरपीएफ जवानों के बीच मुठभेड़ की सूचना है।
मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया वहीं तीन नक्सलियों के भी मारे जाने की सूचना है। यह मुठभेड़ गिरिडीह के देवरी प्रखंड के भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के धरपहरि में हुई है।
बताते चलें कि सीआरपीएफ की टीम सर्च अभियान चला रही थी इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
इसके बाद जवाबी फायरिंग में सीआरपीएफ के जवानों ने तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया जबकि इस घटना में एक जवान भी शहीद हो गया। सर्च अभियान के दौरान एक एके-47 राइफल, तीन मैग्जीन और चार पाइप बम भी बरामद हुए हैं।