सरायढेला शर्मा ट्रेडर्स नामक गोडाउन पर आर पी एफ का छापा भारी मात्रा में रेलवे का लोहा बरामद
1 min read
समाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे…….9386192053……
धनबाद।
सरायढेला शर्मा ट्रेडर्स नामक गोडाउन पर आर पी एफ का छापा भारी मात्रा में रेलवे का लोहा बरामद…..
धनबाद।RPF ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए सरायढेला थाना क्षेत्र के स्क्रैप कारोबारी शर्मा ट्रेडर्स नामक गोडाउन पर छापेमारी की और वहां से भारी मात्रा में रेलवे का लोहा बरामद किया।
गौरतलब है कि अवैध तरीके से रेलवे के लोहे को खपाने के लिए रखा गया था। पुलिस ने इस सिलसिले में कारोबारी समेत कुल 3 लोगों को हिरासत में लिया है। और उनसे पूछताछ कर रही है।
RPF ने दावा किया है कि कारोबारी से पूछताछ के बाद कई बड़े नामों का खुलासा होगा जो इस कारोबार से जुड़े हुए हैं और रेलवे की संपत्ति को धड़ल्ले से तस्करी करने में लगे रहते हैं।
छापेमारी के बाद स्थानीय सरायकेला पुलिस की गतिविधियां संदिग्ध बताई जा रही है।आखिर कैसे स्क्रेप गोडाउन की आड़ में रेलवे के लोहे को खपाने का कारोबार चल रहा था और थाने को भनक तक नही लगी।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053