सरायढेला में बंद आवास से ढाई लाख के गहने सहित दस लाख रुपये की चोरी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
1 min read
धनबाद ।
सरायढेला में बंद आवास से ढाई लाख के गहने सहित दस लाख रुपये की चोरी। क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर…….
धनबाद। धनबाद के सरायढाला थाना क्षेत्र में चोरों ने एक फिर अपनी उपस्थित दर्ज कराई है। खबर के अनुसार सरायढेला थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आज मां शांति निवास में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
वहीं घर के मालिका का नाम धनेश्वर प्रसाद वर्णवाल है जो शक्ति विहार कॉलोनी कोला कुसमा के रहने वाले हैं । बताते चलें कि किसी कारण बस उन्होंने अपने घर में ताला बंद कर देवघर गये हुए थे।
आज सुबह जब वे देवघर से वापस आये तो देखा कि उक्त चोरी की घटना रात में घट चुकी थी। घर के मालिक के अनुसार चोरी की घटना में माना जा रहा है कि ढाई लाख का गाहना तथा करीब दस लाख रूपये कैश भी चोरी हुये हैं।
धनेश्वर प्रसाद वर्णवाल ने यह भी कहा कि इतनी बड़ी रकम जमीन रजिस्ट्री के लिए घर में रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि आज जब वे घर पर आया तो देखा कि सामने गेट का ताला टूटा हुआ है । जब वे अंदर गये तो सारा घर का माहौल ही बिगड़ा हुआ था। तब उन्होंने तुरंत सरयढयेला थाना जाकर एफ आई आर दर्ज कराया और उचित कार्रवाई की गुहार लगाई ।