सरस्वती विद्या मंदिर विद्या भारती योजना के अंतर्गत धनबाद विभाग विद्वत परिषद की बैठक संपन्न हुई
1 min read
धनबाद।
सरस्वती विद्या मंदिर विद्या भारती योजना के अंतर्गत धनबाद विभाग विद्वत परिषद की बैठक संपन्न हुई….
भूली:: सरस्वती विद्या मंदिर भूली में विद्या भारती योजना के अंतर्गत धनबाद विभाग विद्वत परिषद की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य हरिनारायण शर्मा ने की।
प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय भाषण में उपस्थित विद्वत जनों से कहा कि तीन बिन्दुओ , शिक्षा में भारतीय दृष्टिकोंण , शिक्षा में सामाजिक समरसता, राष्ट्रवादी विचारधारा का उन्नयन , पर अपने – अपने क्षेत्र में जाकर प्रथम चरण में कार्य करना है तथा लोगों को जागृत करना है।
बैठक में संकुल प्रमुख मदन मोहन मिश्रा ने वर्तमान शिक्षा की दिशा एवम दशा पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इतिहास एवम साहित्य से गौरव का भाव जगाने वाली घटनाओं एवम पात्रों को धीरे-धीरे समाप्त कर दिया गया है।
गौरवहीन युवा पीढ़ी राष्ट्रीयता और संस्कृति से दूर भौतिकता की चकाचौंध में भटक गया है। इसे समाज के विद्ववान एवम बुद्धिजीवी वर्ग हीं ठीक कर सकते हैं।
कार्यक्रम में धनबाद विभाग विद्वत परिषद प्रमुख पंकज कुमार सिंह , अनिल मिश्रा , बोकारो से शेषनाथ सिंह,जरीडीह से वृजेश कुमार वर्मा, धनबाद से माणिक सेन, ढोरी से अवधेश कुमार सिंह, बाघमारा से कुँवर संतोष सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.com watsaap 9386192053