सरस्वती विद्या मंदिर में ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन
1 min read
सामाचार एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे ……….9386192053..
(धनबाद)
सरस्वती विद्या मंदिर में ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन…..
रंजीत सिन्हा !
भूली__ सरस्वती विद्या मंदिर में ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन किया गया जिसमें सभी वर्ग के बाल वैज्ञानिकों द्वारा अपने अपने विज्ञान की कला का प्रदर्शनी लगाए हुए थे जिसमें डीएनए थेरेपी मॉडल शहर इलेक्ट्रिसिटी जनरेट एलीफेंट टूथपेस्ट एवं वन संरक्षण जैसे मॉडल बाल वैज्ञानिकों द्वारा बनाए गए थे…….
वही आपको बताते चलें की सरस्वती विद्या मंदिर भूली में ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन किया गया।जिसमें विद्यालय के छात्रों ने विज्ञान , गणित एवं संगणक विषय के लगभग 200 मॉडल प्रस्तुत किये।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिम्फ़र के वैज्ञानिक सह विज्ञान भारती के प्रांतीय सचिव तेज बहादुर सिंह थे।विशिष्ट अतिथि के रूप में आई आई टी धनबाद के प्रोफ़ेसर सह विद्यालय के उपाध्यक्ष डॉ. सुनिल कुमार थे।
मुख्य अतिथि ने छात्रों से कहा कि विज्ञान का उद्देश्य हमारे परिवेश में होने वाली परिघटनाओं के पीछे का कारण एवं हमारे सामने आने वाली समस्यायों का समाधान ढूढ़ना है। मानसिकता में परिवर्तन हीं सही अर्थों में ज्ञान है। वही विशिष्ट अतिथि डॉ सुनिल कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में सोलर एवं विंड पावर के प्रयोग को को बढ़ाने की आवश्यकता है।
वेस्ट मैनेजमेंट स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। विद्यालय के प्राचार्य सुनिल कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किया जाता है, जिससे की छात्रों में बचपन से हीं वैज्ञानिक सोंच को विकसित किया जा सके। प्रतियोगिता चार वर्गों शिशु , बाल, किशोर एवं तरुण में आयोजित हुआ ।
छात्रों ने एक से बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किया। कचरा प्रबंधन , वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट , सड़क से बिजली उत्पादन , स्मार्ट सिटी की परिकल्पना ,बायो टेकनोलॉजी , कंप्यूटर नेटवर्क पर आधारित मॉडल अतिथियों को बहुत पसंद आया। चुने गए छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा एवं वे आगे प्रांतीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
कार्यक्रम में अभिभावक प्रतिनिधि बाल्मीकि प्रसाद, प्रभारी प्रधानाचार्य अर्जुन प्रसाद सिंह , दिलीप कुमार सिंह , ललित कुमार , कनिष्क कुमार, मनोज कर्ण, मनोज ठाकुर , आशीष वर्णवाल, पंकज कुमार सिंह , राजन सहाय सहित विद्यालय के सभी आचार्य- आचार्या , छात्र छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।
न्यूज टुडे झारखंड बिहार।
रखे आप को आप के आस पास के खबरो से आप को आगे.newstodayjharkhand.watsaap.9386192053