सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बड़ाधा बस्तीवासियों को दी गयी जानकारी।
1 min read
धनबाद।
सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बड़ाधा बस्तीवासियों को दी गयी जानकारी।
धनबाद। जिला जनसंपर्क कार्यालय के एलईडी वेन से बलियापुर प्रखंड के बड़ाधा बस्ती में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। बताते चलें कि इस अवसर पर लोगों को महिलाओं के नाम एक रूपए में रजिस्ट्री, पोषण, जल शक्ति अभियान, जोहार योजना,आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, डाकिया योजना, 108 एंबुलेंस योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना, मछली पालन योजना, डीप इरीगेशन, मुर्गी फार्म, बीज उपचार, सब्जी की खेती,सुकन्या योजना, उज्जवला योजना, मिट्टी का डॉक्टर, जोहार योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत, सड़क सुरक्षा, पहले पढ़ाई फिर विदाई, मुख्यमंत्री तीर्थाठन योजना, मछली पालन, सूअर पालन, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन, कौशल विकास योजना, राज मिस्त्री, आदिवासी कल्याण मेला, बिजली से बचने का तरीका, हाथीपांव के उपचार, डाकिया योजना, आयुष उपचार, एलपीजी सुरक्षा, नशामुक्त जागरूकता अभियान से संबंधित वीडियो को एलईडी वेन के माध्यम से दिखाया गया। वहीं उक्त अभियान के अंतर्गत बड़ी संख्या में बस्ती के लोगों ने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।