सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन: कुल 39 मामलों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया
1 min read
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन: कुल 39 मामलों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया…
संवाददाता- विवेक चौबे
NEWSTODAYगढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घटहुआँ कला व चटनिया पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया। कृषि विभाग,पशुपालन विभाग,स्वास्थ्य विभाग,दिव्यांग पेंशन,बृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन,14वें वित्त,मानदेय,मनरेगा सहित अन्य विभाग के लिए अलग-अलग स्टॉल लगा हुआ था। इस दरबार में विभिन्न मामलों के क्रमशः 146 व 252 आवेदन प्राप्त किए गए। वहीं कुल 39 मामलों को ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। बता दें कि घटहुआं कला पंचायत में कुल 146 आवेदन प्राप्त हुए,जिसमें एक मामले का निष्पादन किया गयावहीं चटनिया पंचायत में कुल 252 मामलों में आवेदन प्राप्त हुए,जिसमें 38 मामलों का निष्पादन आन स्पॉट किया गया। मौके पर- डीआरडीए के निदेशक- अनिल ओड़िया, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी- जोहन टुड्डू,बीपीओ- सोनू कुमार,रंजीत सिंह,कामता सिंह,रामदनी राम,रविन्द्र राम,सुनील कुमार देहाती,अशोक चौधरी,शाहिद अंसारी,राजेन्द्र राम,श्रीकांत सिंह,मोहम्मद आकिब,मुखिया-शहिना बीबी,उपमुखिया- अजीज अंसारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।