सरकारी स्कूल में पढ़ोगे तो ही मिलेगी सरकारी नौकरी : मंत्री
1 min read
NEWSTODAYJ बोकारो : सरकारी स्कूल मे पढोगे तो सरकारी बाबु बनोगे। यानी सरकारी नौकरी झारखंड मे मिलेगा। उक्त बाते झारखंड के शीक्षा मंत्री ने कही थी जिसपर बात करते हुए आज बोकारो के चन्द्रपुरा के भंडारदीह के अपने आवासीय कार्यालय मे मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि अभी लोगो से सुझाव ले रहे है।
यह भी पढ़े…
देवघर : श्रावणी मेले पर झारखंड हाईकोर्ट ने भी लगाई रोक पढ़े पूरी खबर…
क्योकि प्राईवेट स्कूल से पढे बच्चे और सरकारी स्कूल मे पढे बच्चे मे अंतर हो जा रहा है। एैसे मे जब सारा नौकरी प्राईवेट स्कूल के बच्चे ले लेगे तो भला सरकारी स्कूल के बच्चे क्या करेगे। इसीलिये इसपर सुझाव माॅगा गया है लोगो से ताकि सरकारी स्कूलो मे पढे बच्चो को भी अपना अधिकार मिल सके। उन्होने कहा कि हमारे इस बयान से हाय तौबा मचाने कि क्या जरूरत पडी है। उन्होने कहा कि इसमे पूरा झारखंड मे हायतौबा मच गया है एैसा नही होना चाहिए ये अभी सुझाव लिया जा रहा है किसी निषकर्श मे नही पहुॅचे है। जब पहुॅच जायेगे तो लोगो को बतायेगे।