सम्मानित हुए चिकित्सक, नर-नारायण सेवा संस्था ने किया आयोजन
1 min read
सम्मानित हुए चिकित्सक, नर-नारायण सेवा संस्था ने किया आयोजन
NEWS TODAY झरियाः- झरिया में कोरोना के खिलाफ संघर्षरत् चिकित्सकों डा. ओपी अग्रवाल, डा. एसके भगानियां, डा. अभिजीत सिंह, डा. देवकीनंदन पांडेय, डा. नरेश प्रसाद एवं डा. आर प्रसाद को नर नारायण संस्था द्वारा सोमवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन झरिया माॅडल स्कूल में किया गया था। संस्था के सदस्यों ने बताया कि कोरोना के खिलाफ जारी युद्ध में चिकित्सक अग्रीम पंक्ति में युद्धरत् है। खुद की परवाह किये बीना रोगियों की सेवा में जुटे है। लिहाजा यह वंदनीय है।