समीर मंडल हत्याकांड मामले में दर्जन भर लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
1 min read
यहाँ देखे वीडियो।
(धनबाद)
समीर मंडल हत्याकांड मामले में दर्जन भर लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में सरायढेला थाने में चल रही है:पूछताछ!
धनबाद : मंगलवार देर शाम घटित कार्मिक नगर में जमीन कारोबारी समीर मंडल हत्याकांड मामले में सरायढेला थाने की पुलिस ने जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रो से कई लोगों को हिरासत में लिया है।लाये गए विहिप नेता पंकज तिवारी,जमीन कारोबारी विकाश सिंह,पंडुकी के पूर्व मुखिया खेम नारायण सिंह,मुकेश कुमार,मुकेश सिंह एवम अन्य लोगों से शक के आधार पर DSP लॉ एंड आर्डर सरायढेला थाना में पूछताछ कर रहे हैं।पुलिस के वरीय अधिकारियों के पहुंचने की सूचना है।
ज्ञात हो कि मंगलवार शाम लगभग 4 बजे कारोबारी को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भून डाला था।मृतक के भाई के बयान पर उन तमाम लोगों को पुलिस ने उठा लिया है जिनपर शक जाहिर की गयी थी।NEWSTODAYJHARKHAND.COM