समाज का दर्पण है मीडिया, स्वस्थ मीडिया ही स्वस्थ समाज की पहचान है- उपायुक्त
1 min read
समाज का दर्पण है मीडिया, स्वस्थ मीडिया ही स्वस्थ समाज की पहचान है- उपायुक्त
NEWS TODAY (संवाददाता-बबलु कुमार)बोकारो:- उपायुक्त मुकेश कुमार के निदेश पर दिनांक 1 मई 2020 को सूचना भवन, बोकारो में जिले के सभी मीडिया कर्मियों का मेडिकल जांच किया गया। जिला तथा प्रखंड स्तर पर की मीडियाकर्मियों ने कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु मेडिकल टीम के द्वारा अपना स्क्रीनिंग कराया। उपायुक्त ने सभी मीडिया कर्मियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने का आग्रह किया तथा उन्होंने कहा कि समाज का दर्पण है मीडिया, स्वस्थ मीडिया ही स्वस्थ समाज की पहचान है। अतः मीडिया बंधु जागरूकता के साथ कोविड-19 के संक्रमण से जिले को बचाने हेतु आम लोगों को जागरूक करें ताकि लोग जागरूक होकर जिला प्रशासन की मदद करें।
मीडिया के माध्यम से आमजनों से भी अपील किया गया है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचना है तो किसी प्रकार का लक्षण लोगों को छुपाने की आवश्यकता नहीं है लोग अपना मेडिकल स्कैनिंग करा कर इस संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं।
ये भी पढ़े।
लॉकडाउन के कारण फंसे दूल्हा-दुल्हन समेत 35 बाराती, सभी घर जाने को बेकरार
वहीं मेडिकल स्क्रीनिंग कराए मीडिया के कर्मियों ने जिला प्रशासन की इस मुहिम का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह का मेडिकल स्क्रीनिंग कराने से आम लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य करेगी। मीडिया ने यह भी कहा कि हरसंभव प्रशासन का मदद करेंगे। संतुष्टिकरण हेतु कुछ मीडिया कर्मियों ने स्वेछा से अपना सैंपल भी दिया।