समाजसेवकों ने बीमार गौ को उसके मालिक के घर पहुचाया
1 min read
(धनबाद)
समाजसेवकों ने बीमार गौ को उसके मालिक के घर पहुचाया…..!
सुदामडीह:-मैन कॉलोनी में विगत दो दिन से लावारिस पड़ी गौ की सुचना जब आयुष फाउंडेशन के सदस्य कृष्णा सिंह को मिली तब उन्होंने ने बजरंग दल के आनंद एवं नीतीश राणा से सम्पर्क कर मदद के लिए कहा बजरंग दल ने कृष्णा सिंह के बात पर अपने दल के साथ पहुच गौ को गाड़ी किराया कर उसे मालिक के पास पहुचाया
वहीँ मौके पर आयुष फाउंडेशन के
कृष्णा सिंह,राहुल कुमार बजरंग दल के आनंद कुमार,नीतीश राणा,रोहित कुमार,जयदेव, संजय, रवि कुंदन सिंह इत्यादि मौजूद थे..!NEWSTODAYJHARKHAND.COM